सर्वाधिक लिंगानुपात वाले ब्लक की एएनएम और आशा होंगी पुरस्त
नई टिहरी। जिला सलाहकार समिति (पीसीपीएनडीटी) की त्रैमासिक बैठक में डीएम ने जिले के लिंगानुपात को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। इस मौके पर डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को क्षेत्रीय आशा कार्यकर्ता, एएनएम तथा एनजीओ के साथ मिलकर कन्या भ्रूण हत्या को लेकर जनजागरुकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। जिला सभागार में आयोजित पीसीपीएनडीटी की बैठक में डीएम ड़ सौरभ गहरवार ने समिति में नवीन गैर सरकारी संगठन का चयन, पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रचार प्रसार, मसीहा अस्पताल के नवीनीकरण, जनपद के लिंगानुपात आदि पर चर्चा की। डीएम ने जिले में लिंगानुपात की जानकारी लेते हुए कहा कि सर्वाधित लिंगानुपात वाले विकासखंडों की आशा व एएनएम को अगली बैठक में पुरस्त किया जाए। तथा सबसे कम लिंगानुपात वाले विकासखंडों के स्वास्थ्य अधिकारियों को समस्या व समाधान के लिए अगली बैठक में बुलाया जाए। उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या से सम्बन्धित जागरूकता अभियान चलाने तथा मुखबिर योजना के तहत सही जानकारी देने वाले को सम्मानित किए जाने की बात कही। बैठक में एसीएमओ ड़ एलडी सेमवाल, सीएमएस ड़ अमित राय, ड़ अमित राय, बाल रोग विशेषज्ञ ड़ सुनीता, स्त्री रोग विशेषज्ञ ड़ वर्षा पंवार, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी, जिला समन्वयक आशा गोवर्धन गोस्वामी, प्रतिनिधि राडस जगदीश प्रसाद बडोनी, जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी तनुजा रावत आदि मौजूद रहे।