व्यवस्था से नाराज शंकराचार्य एक घंटे तक बैठे रहे समाधि स्थल पर
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य की जयंती के मौके पर समाधि स्थल में उचित सफाई नहीं होने से शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज नाराज हो गए। साथ ही उन्हें प्रोटकाल के तहत दर्शन न किए जाने पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। शंकराचार्य ने एक घंटे तक समाधि स्थल से बाबा केदार के शिखर दर्शन किए। बाद में प्रशासन और बीकेटीसी से अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग्रह करते हुए शंकराचार्य को दर्शन कराए। समाधि स्थल पर एक घंटे बैठे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा कि मंदिर के कपाट खुलने के मौके पर उन्हें भी शंकराचार्य होने के नाते प्रोटोकल में दर्शन करने की अनुमति दी जानी चाहिए थी, किंतु उन्हें इस व्यवस्था से बाहर रखा गया। हालांकि बाद में प्रशासन और बीकेटीसी के अधिकारियों की टीम ने शंकराचार्य से आग्रह किया और उन्हें सम्मान सहित मंदिर में दर्शन करवाए।