कर्नाटक में हिजाब के बाद एक और विवाद, बीजेपी विधायक ने की मदरसों को बैन करने की मांग
बेंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक में हिजाब विवाद पूरी तरह थमा नहीं कि मदरसों को लेकर ताजा विवाद शुरु हो गया है। कर्नाटक के बीजेपी विधायक एमपी रेणुकाचार्य ने सीएम बसवराज बोम्मई और शिक्षा मंत्री से राज्य में मदरसों को बंद करने की मांग की है। एमपी रेणुकाचार्य ने मदरसों पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में मदरसों की क्या जरूरत है? होन्नाली सीट से विधायक और सीएम बोम्मई के पलीटिकल सेक्रेट्री एमपी रेणुकाचार्य ने कहा कि या तो मरदरों पर बैन लगना चाहिए या फिर उन्हें वहां वो पढ़ाना चाहिए जो राज्य के दूसरे स्कूलों में पढ़ाया जाता है।
कर्नाटक में हिजाब विवाद को हवा देने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए एमपी रेणुकाचार्य ने कहा कि क्या देश की सबसे बड़ी पार्टी को वोट बैंक की पलीटिक्स करना शोभा देता है? उन्होंने आगे कहा कि राज्य में मदरसों की क्या जरूरत है? मासूम बच्चों को भड़काने के लिए मदरसे चालू रखे जाएं? उन्होंने दावा किया कि मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे भविष्य में देश के खिलाफ जाएंगे और कभी भारत माता की जय नहीं कहेंगे।
इस दौरान एमपी रेणुकाचार्य पीएफआई, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी अफ इंडिया और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जमीर अहमद खान और यूटी खादर पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा- कुछ देश विरोधी लोगों ने कर्नाटक बंद की मांग की। क्या सरकार इसको बर्दाश्त कर सकती है? क्या ये पाकिस्तान, बांग्लादेश या कोई दूसरा इस्लामिक देश है? हम इसे बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि जनवरी में उडूपी स्थित एक सरकारी कलेज में 6 लड़कियों को हिजाब पहने के चलते कलेज में नहीं घुसने दिया गया था। यहीं से राज्य में हिजाब को लेकर विवाद शुरू हुआ। इस मामले पर कर्नाटक हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया कि छात्र शिक्षण संस्थानों द्वारा लागू किए गए ड्रेस कोर्ड का उल्लंघन नहीं कर सकते हैं।