पाकिस्तान पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक! जैश-ए-अदल के आतंकी समूह को बनाया निशाना
तेहरान, एजेंसी। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान पर एक और सर्जिकल सट्राइक हो गई है। इस बार ये सर्जिकल स्ट्राइक भारत ने नहीं, बल्कि ईरान ने की है। दरअसल ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉप्र्स (आईआरजीसी) ने मंगलवार को पहली बार पाकिस्तान में किसी आतंकवादी समूह के अड्डे पर बैलिस्टिक मिसाइलें और ड्रोन से हमले किए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईआरजीसी ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में स्थित जैश-ए-अदल सुन्नी आतंकवादी समूह के अड्डे को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि जैश-ए-अदल के आतंकियों ने ईरानी सेना पर सीमा के पास हमला किया था, जिसके जवाब में ईरान ने यह कार्रवाई की है।
ईरान ने दावा किया है कि इस हमले में कई आतंकी मारे गए हैं। वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान ने इन हमलों की निंदा करते हुए कहा कि ईरान के इस हमले में दो बच्चों की मौत हुई है साथ ही तीन बच्चियां घायल हुई हैं। हमले के बाद पाकिस्तान ने ईरान के मुख्य राजनयिक को तलब किया और हवाई क्षेत्र उल्लंघन की निंदा की। पाक विदेश मंत्री ने कहा कि हमारे हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।