जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लायंस क्लब डिग्निटी की ओर से मालवीय उद्यान में आयोजित तीन दिवसीय मेला समाप्त हो गया है। इस दौरान बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्लो साइकिलिंग रेस में अंशु गुप्ता व क्विज में अर्चित काला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी।
मालवीय उद्यान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी व पूर्व महापौर हेमलता नेगी ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मेले के तीसरे दिन सर्वप्रथम स्लो साइकिलिंग रेस का आयोजन किया गया, जिसमें अंशु गुप्ता प्रथम, तुषार द्वितीय व अमन अहमद तृतीय रहे। क्विज प्रतियोगिता में टीसीजी पब्लिक स्कूल के अर्चित काला, ऋषभ भंडारी ने संयुक्त रूप से प्रथम, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के तपिश कुमार व कनिका तिवारी द्वितीय रहे। डाग शो प्रतियोगिता में रविंद्र मनराल के शिजु नाम के डाग प्रथम, बेला बक्सी की मादा डाग द्वितीय अभिनव बक्शी के पुंबा नामक डाग तृतीय रहे। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष राजेश बत्रा, मेला चेयरमैन हुकुम सिंह नेगी, डा. एसके खट्टर, गौरव नेगी, नितिन कोठारी, सारांश बंसल, सोनाक्षी बंसल मौजूद रहे।