जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत निंबूचौड़ में भूमि विवाद को लेकर एक पक्ष के कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष के एक बुजुर्ग व्यक्ति की पत्थर व डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी। हमले में बुजुर्ग को काफी चोट आई है। हैरानी की बात तो यह है कि चिकित्सालय के आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में भी हमलावरों ने बुजुर्ग व उनकी पत्नी से मारपीट की।
निंबूचौड़ निवासी बचन सिंह तोमर की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि सुबह करीब छह बजे वे घर के बाहर टहल रहे थे। बलभद्रपुर निवासी अनीता देवी के साथ पहुंचे अन्य लोगों ने उन पर डंडों व पत्थरों से हमला कर दिया। साथ ही उनका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। बताया कि वे आकस्मिक चिकित्सा वाहन 108 से राजकीय बेस चिकित्सालय में पहुंचे, जहां उक्त लोगों ने उनके साथ ही उनकी पत्नी से भी हाथापाई की। उधर, अनीता देवी को उनके स्वजनों को ओर से बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। कोतवाली में पहुंचे स्वजनों का कहना था कि पहले बचन सिंह ने अनीता देवी पर हमला किया, जिस कारण वह घायल हो गई। अनीता देवी के बचाव के दौरान बचन सिंह पर चोट आई। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि बचन सिंह की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है।