अंशुल रावत मिस्ट व प्रियांशी द्विवेदी रही मिस डीएवी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान अंशुल रावत को मिस्टर व प्रियांशी द्विवेदी को मिस डीएवी का खिताब दिया गया।
मंगलवार को विद्यालय परिसर में बारहवीं परीक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी। विद्यालय के पर्यवेक्षक नितिन भाटिया ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके उपरांत अंशुल रावत को मिस्टर व प्रियांशी द्विवेदी को मिस्टर डीएवी चुना गया। सुर्यांशु सिंघल व शिखा धरकिया को स्पार्क आफ द डे चुना गया। अभिषेक बलोदी, वेदिता को मनमोहक मुस्कान व वैभवी कुकरेती को डीएवी स्टाइल आइकान अवार्ड दिया गया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता मेहरा, सारिका रावत, विकास गुप्ता, अलका जैन, संजय शर्मा, निहारिका अग्रवाल, विपिन कुमार, सीमा रावत, मीनाक्षी भाटिया, आरजे सिंह, दिव्या नौटियाल आदि मौजूद रहे।