असामाजिक तत्वों ने भलाई की दीवार पर लगाई आग, हादसा टला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कुछ आसामाजिक तत्वों ने बदरीनाथ मार्ग पर तहसील के बाहर बनाई गई भलाई की दीवार में रखे कपड़ों को आग के हवाले कर दिया। ऐसे में कपड़ों के साथ भलाई की दीवार का पूरा शेड जल गया। आसपास से गुजर रहे लोगों ने पास की टंकी से पानी लाकर आग पर काबू पाया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। वहीं, मंगलवा सुबह आमजन ने एक बार फिर जरूरतमंदों के लिए कपड़े रख भलाई की दीवार को शुरू किया।
जरूरतमंदों को कपड़े उपलब्ध करवाने के लिए बदरीनाथ मार्ग पर तहसील परिसर के बाहर मुख्य सड़क के किनारे प्रशासन ने भलाई की दीवार शुरू की। इस स्थान पर आमजन अपने पुराने वस्त्रों को जरूरतमंदों के लिए रखकर चले जाते हैं। कपड़ों को व्यवस्थित तरीके से रखने के लिए भलाई की दीवार में एक बक्सा भी रखा गया है। आमजन लगातार इस जगह पर अपने प्रयोग किए कपड़े रख रहा है व जरूरतमंद उन कपड़ों को ले जा रहा था। लेकिन, बीती रात असामाजिक तत्वों ने बक्से के अंदर रखे कपड़ों पर आग लगा दी। आग लगने से जहां कपड़े राख हो गए, वहीं पूरा शेड भी जल गया। आसपास से गुजर रहे कुछ युवाओं ने पास में बनी सार्वजनिक टंकी से पानी लेकर आग को बुझाया। हालांकि, सुबह घूमने के लिए घर से निकले कुछ व्यक्तियों ने भलाई की दीवार में एक बार फिर कपड़े रख दिए।