अंत्योदय और खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्डों का होगा सत्यापन

Spread the love

रुद्रपुर। जिला अधिकारी के आदेश के बाद पूरे जिले में अंत्योदय और खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्ड के सत्यापन किया जाना है। राशन कार्डों का सत्यापन किस तरह किया जाए इसके लिए एसडीएम निर्मला बिष्ट ने पूर्ति विभाग, विकास खंड कर्मचारियों, सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं, अंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, नगर पालिका कर्मचारियों की बैठक बुलाकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा अंत्योदय और खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र लाभार्थियों का चयन किया जाना है। अपात्रों के नाम सत्यापन के बाद हटाए जाने हैं। सोमवार को एसडीएम बिष्ट ने कहा पूरे जिले में इन कार्डों को लेकर लगातार जनप्रतिनिधियों द्वारा की जाती रही है। इस योजना का लाभ अपात्र व्यक्तियों को मिल रहा है। योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को प्रति यूनिट 2 रुपये किलो की दर से गेंहू और 3 रुपए किलो की दर से चावल उपलब्ध कराती है। उन्होंने कहा क्षेत्र के सस्ता गल्ला विक्रेता अपने उपभोक्ताओं के फार्म भर कर जमा कराएंगे। जिसे कोटा धारक वेरीफाई करेगा उसके बाद आगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर इन फार्मों को सत्यापित करेंगे। शहरी क्षेत्र में नगरपालिका सत्यापित करेगी। यहां पूर्ति निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह धामी, हयात सिंह बुंगला, खंड विकास अधिकारी नवीन चन्द्र उपाध्याय, सस्ता गल्ला यूनियन अध्य्क्ष किशन पाल, मनोज कन्याल, महेंद्र सिंह, महेंद्र पाल सिंह, नारायण चन्द, कंचन देवी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *