गोला फेंक में अनुकृति भट्ट व सुदीप रहा अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर स्थित राजकीय महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया है। इस दौरान गोला फेंक छात्रा वर्ग में अनुकृति भट्ट व छात्र वर्ग में सुदीप अव्वल रहा।
प्रतियोगिता का आरंभ करते हुए प्राचार्य प्रो. विजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से शरीर स्वस्थ रहता है। छात्र-छात्राओं को अध्ययन के साथ ही खेलों में भी भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के अंतर्गत गोला फेंक छात्रा वर्ग में अनुकृति भट्ट प्रथम, निकिता भट्ट द्वितीय और सोनिया तृतीय स्थान पर रहीं। छात्र वर्ग में सुदीप ने पहला, प्रज्ज्वल गैरोला ने दूसरा और प्रांजल चौहान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालीबाल छात्र वर्ग में बीकाम संकाय विजेता व बीए संकाय उपविजेता रहा। युगल कैरम छात्रा वर्ग में सोनिया, निकिता रावत प्रथम व मोनिका, देवेश्वरी दूसरे स्थान पर रही। छात्र वर्ग में मोहित कुकशाल व सूरज रावत पहले व सुदीप और आयुष रावत दूसरे स्थान पर रहे। शतरंज प्रतियोगिता छात्रा वर्ग में अंजलि रावत विजेता व देवेश्वरी उपविजेता रही। छात्र वर्ग में आयुष रावत विजेता व गौरव जखमोला उपविजेता रहे। वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023-24 में संकायवार श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर वाणिज्य संकाय को पहला, कला संकाय को दूसरा और विज्ञान संकाय को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इस दौरान महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।