अनूप चौहान बने आप के चमोली जिलाध्यक्ष
चमोली। कर्णप्रयाग विधानसभा के प्रभारी रहे अनूप चौहान को आम आदमी पार्टी संगठन ने चमोली जिले की कमान देते हुए जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। कई वरिष्ठ चेहरों पर युवा अनूप को तरजीह देते हुए पार्टी ने साफ कर दिया आने वाले विधानसभा चुनावों में युवा पार्टी के केंद्र में होंगे। पार्टी के प्रदेश और केंद्रीय संगठन ने अनूप को यह जिम्मेदारी दी है। पार्टी के जिलाध्यक्ष बनने के बाद अनूप चौहान ने कहा कि आम आदमी के लिए काम करना ही पार्टी की रीति नीति है। युवाओं, महिलाओं, गरीबों और पिछड़ों के लिए पार्टी अपना ब्लू प्रिंट तैयार कर रही है। कहा कि संगठन की मजबूती के लिए जिले में काम किया जाएगा। आप के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल के युवा संवाद को सफल बनाने के लिए जिले में जल्द तैयारियां शुरू की जाएंगी। जिलाध्यक्ष मनोनीत करने पर अनूप ने शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, प्रदेश अध्यक्ष एसए कलेर, सह प्रभारी राजीव चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर भट्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरवान, केंद्रीय प्रभारी रविन्द्र सजवाण, वरिष्ठ अधिवक्ता भवान सिंह चौहान, पूर्व प्रभारी विधानसभा बदरीनाथ अनूप रावत, संगठन मंत्री कुलदीप नेगी, दयाल बिष्ट समेत आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है।