एपीसीसीएफ ने किया वनाग्नि सुरक्षा कार्यों का निरीक्षण
नई टिहरी : एपीसीसीएफ (फायर) निशांत वर्मा ने सोमवार को माणिकनाथ रेंज के कौड़ियाला और भदनी के जंगलो में फैल रही आग का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस मौके पर एपीसीसीएफ ने वन विभाग टीम को तत्काल आग पर काबू करने के निर्देश दिये।
देवप्रयाग क्षेत्र के जंगलों में लगातार आग का तांडव जारी है। इसको लेकर वन विभाग के उच्चाधिकारी यहां अग्नि सुरक्षा कार्यों का निरीक्षण करने मौके पर पहुंचे। वनाग्नि और आपदा प्रबंधन प्रमुख निशांत वर्मा व डीएफओ नरेंद्रनगर जीवन मोहन दगड़े ने यहां माणिकनाथ रेंज के कौड़ियाला, देवप्रयाग, कांडाधार, भदनी आदि क्षेत्रों में लगी आग का निरीक्षण किया। उन्होंने रेंजर माणिकनाथ रेंज मदन सिंह रावत के साथ पहुंची बीस सदस्यीय वन कर्मियों की टीम को आग को काबू करने के लिए फायर लाइन काटने व अग्निशमन यंत्रों का पूरा इस्तेमाल करने के निर्देश दिये। देवप्रयाग स्थित क्रू-स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद वन अधिकारी देवप्रयाग-चाका मार्ग स्थित गांवो में अग्नि सुरक्षा कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। निगेर गांव में वन अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ जागरूकता बैठक करते हुए जंगलो में आग न लगाने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से आगामी एक सप्ताह तक खेतों में आड़ा लगाना प्रतिबंधित किया गया है। वन अधिकारियों ने ग्रामीणों से आग को काबू करने में वन कर्मियों का सहयोग करने की अपील भी की। (एजेंसी)