कविता लेखन में ऋषभ व एकल गीत में तुषार ने मारी बाजी
नई टिहरी : राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग का वार्षिक समारोह सोमवार को छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य ने सांस्कृतिक, खेल और नमामि गंगे अभियान के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
देवप्रयाग महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक समारोह का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अर्चना धपवाल ने किया। कार्यक्रम में छात्रा उन्नति शर्मा की सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के बाद ईशा, शालिनी, वंदना व काजल ने मनमोहक गढ़वाली लोकगीत नृत्य प्रस्तुत किया। कविता लेखन में प्रथम रहे ऋषभ ने अपनी विजेता कविता का पाठ किया। जबकि तुषार ने मधुर एकल गीत प्रस्तुत किया। वार्षिक उत्सव में एकल गायन विजेता तुषार, काजल व सुखदेव, एकल नृत्य में शालिनी, वंदना रावत, किरण, सामूहिक नृत्य में मनीषा व सलोनी, संजना व तानिया एवं किरण व अंकित को पुरुस्कृत किया गया। फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में शिवानी सजवाण, चांदनी, वंदना व कविता लेखन प्रतियोगिता मे ऋषभ, गीतिका व समीक्षा को पुरस्कृत किया गया। वहीं 100 मी. दौड़ बालक वर्ग में ऋषभ नेगी, शाहिल चंद, साहिल, बालिका वर्ग में शीला, वंदना एवं काजल, 200 मी. बालक वर्ग में शाहिल चंद, प्रियांशु प्रभात, साहिल एवं बालिका वर्ग में शीला, काजल वंदना, 400 मी. बालक वर्ग में साहिल, प्रियांशु प्रभात एवं सौरभ, 800 मी. बालक वर्ग में साहिल, प्रियाशु प्रभात एवं शाहिलचंद, गोला फेंक बालक वर्ग में अरविंद सिंह, साहिल व आकाश नेगी, बालिका वर्ग में शिवानी सजवाण, काजल व शीला। चक्का फेंक बालक वर्ग में अरविंद सिंह. संदीप खवास, साहिल एवं बालिका वर्ग में काजल, शिवानी व शीला, भाला फेंक बालक वर्ग में साहिल चंद, अरविंद सिंह, साहिल व बालिका वर्ग में काजल, शिवानी एवं वंदना। लम्बी कूद बालक वर्ग में साहिल चंद, ऋषभ नेगी, शेखर रावत व बालिका वर्ग में काजल, वंदना रावत। ऊंची कूद बालक वर्ग में शेखर रावत, ऋषभ नेगी, आकाश नेगी तथा बालिका वर्ग में काजल, शीला एवं शिवानी को पुरुस्कृत किया गया। बैडमिंटन में विजेता आकाश नेगी व सौरभ सिहं उपविजेता, कैरम प्रतियोगिता बालक वर्ग में प्रियाशु विजेता व सचिन उपविजेता, बालिका वर्ग में विजेता शिवानी सजवाण विजेता व समीक्षा उपविजेता, शतरंज में गौरव विजेता व सौरभ उपविजेता सौरभ रहे। प्राचार्य ने स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। (एजेंसी)