होली में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
नई टिहरी। होली में शांति व्यवस्था बनाने, व्यापारियों और लोगों के सामने आने वाली समस्याओं के निस्तारण को लेकर नई टिहरी के थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और लोगों के साथ बैठक कर चर्चा की। इस मौके पर भंडारी ने कहा कि पुलिस तत्परता से आम लोगों व व्यापारियों की समस्याओं को हल करने को प्रतिबद्घ है। पुलिस ने अपील की है कि चुनावी दौर के मामलों को भुलाकर सभी लोग मिलजुलकर होली खेलें और शांति व्यवस्था बनाए रखे। उन्होंने कहा कि नशे के कारण बढ़ रही परेशानियों को लेकर पुलिस सचेत है, लगातार नशे को लेकर कार्यवाही की जा रही है और आगे भी कार्यवाही में तेजी लाई जाएगी। बैठक में 18 साल से कम उम्र के बच्चों द्वारा बिना हेलमेट तेज गति से दुपहिया वाहन चलाने को लेकर शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने की बात थानाध्यक्ष ने कही। बैठक में मौजूद सभी व्यापारियों ने पुलिस को सहयोग करने की बात कहते हुए बताया कि शहर में जाम, नशे और यातायात को लेकर पुलिस ठोस कदम उठाए। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष ज्योति डोभाल, महामंत्री अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज चमोली, प्रदेश महामंत्री अब्दुल अतीक, जिला संगठन मंत्री मायाराम थपलियाल, सचिन, राकेश कुमार, राकेश सहित दर्जनों मौजदू रहे।