भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील
रुद्रपुर। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने रविवार को गूलरभोज के गांधी आश्रम मैदान में आयोजित जनसभा में जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर है। इस दौरान गदरपुर विधायक अरविंद पांडे, जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता दुबे, तिलकराज गंभीर, अतुल पांडे, तरुण दुबे, ड़क कुलदीप रघुवंशी, सतीश चुघ, रमेश सागर, अशोक वर्मा, भुपेंद्र आर्य, मुकेश कुमार आदि रहे।