श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न विभागों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. पीडी सेमल्टी द्वारा जारी आदेश के अनुसार फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री विभाग चौरास परिसर में अंशकालिक शिक्षक पद के लिए नियुक्ति की जानी है। इच्छुक अभ्यर्थी 6 मार्च तक आवेदन पत्र को बिड़ला परिसर स्थित विज्ञान संकाय कार्यालय में जमा कर सकते हैं। इसके उपरांत 7 मार्च को आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के साक्षात्कार प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। बताया कि आनलाइन व आफलाइन माध्यम से साक्षात्कार लिए जाएंगे, साथ ही अभ्यर्थियों को अपने आवश्यक दस्तावेज लाने भी आवश्यक हैं।