बटेर गांव के सरपंच के कार्यों को सराहा
चमोली। वनाग्नि को काबू करने के लिए बटेर गांव के सरपंच के कार्यों को वन विभाग ने सराहा है। वन सरपंच ने वन विभाग द्वारा मिलने वाली सहायता राशि को पिरूल सफाई कार्य व वनाग्नि की घटना की निगरानी करने पर प्रयोग किया हैं। वन सरपंच बचन सिंह का कहना है कि विभाग द्वारा उनको सहायता राशि दी जाती हैं। जिसका उपयोग जंगलों में पिरूल सफाई व आग लगाने वालों पर निगरानी करने में प्रयोग किया है। केदारनाथ वन प्रभाग के डीएफओ इंद्र सिंह का कहना है कि जगंलों मे वनाग्नि की घटनाओं को राकने के लिए वन सरपंच बच्टेर द्वारा सहारनीय कार्य किया गया है।