पुल की एप्रोच दीवार क्षतिग्रस्त, बड़े वाहनों की आवाजाही बाधित
चमोली : बूंगीधार-मेहलचौंरी-बच्छुवाबाण(बीएमबी)मोटर मार्ग पर किमी 12 से पीएमजीएसवाई योजना से बनी लगभग 5 किलोमीटर मोटर मार्ग पर वर्तमान में पुल की एप्रोच वॉल क्षतिग्रस्त होने के कारण बड़े वाहनों की आवाजाही बंद है। जिससे ग्रामीणों को निर्माण सामग्री आदि ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्ष 2021-22 में इस मोटर मार्ग पर 343.04 लाख की लागत से रामगंगा नदी में 48 मीटर स्पान का पुल बनाया गया था। बीती लेकिन गत 31 जुलाई को भारी बारिश में उपरांत पुल की एक साइड एप्रोच दीवाल का कुछ हिस्सा ढह गया। जिससें मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता प्रमोद गंगाडी का कहना है कि क्षतिग्रस्त एप्रोच दीवार का निर्माण सेतु बनाने वाली संस्था का है। राज्य आंदोलनकारी कुंवर सिंह नेगी और पूर्व प्रधान कौलानी दयानंद जोशी का कहना है एप्रोच वॉल क्षतिग्रस्त होने के कारण नौगांव और कौलानी की पांच हजार से अधिक आबादी को सामान की ढुलाई के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शतरंज के पूर्व ग्रेंड मास्टर और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित परिमाजन नेगी का यह पुस्तेनी गांव हैं। (एजेंसी)