15 घंटे बाद नीती बार्डर हाईवे खुला
चमोली : नीती मलारी बार्डर हाईवे जो सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे पहाड़ी टूटने के कारण रैंणी में बंद हो गया था उसे बीआरओ की टीम ने भारी मशक्कत के बाद मंगलवार दोपहर तीन बजे वाहनों की अवाजाही के लिए वैकल्पिक रूप से सुचारू कर दिया है। अभी भी यहां पर सड़क काफी उबड़ खाबड़ बनी हुई है जिसे सुरक्षा के दृष्टि से ठीक किया जाना आवश्यक है। बता दें कि सोमवार को दोपहर 12 बजे लगभग नीती मलारी बार्डर हाईवे रैंणी के निकट पहाड़ी का एक बडा भाग टूटने के कारण बंद हो गया था जिसके बाद अग्रिम चौकियों में स्थित सैन्य छावनियों समेत सरहद से लगे 17 गांवों की आवाजाही बंद हो गई थी। यद्यपी सोमवार की रात को बीआरओ ने पहाड़ी से आये बोल्डरों एवं मलबे को हटाकर कुछ देर के लिए सड़क सुचारू की थी लेकिन देर रात्री एक बार फिर से पहाड़ी में झूलते बोल्डरों एवं दरकी चट्टानों के टूटने के कारण मंगलवार सुबह से ही आवाजाही ठप रही। (एजेंसी)