जिले में नया थाना खोलने के प्रस्ताव को मिली स्वीकृति, खिर्सू में खुलेगी चौकी : एसएसपी

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : पौड़ी जिले के 13 पुलिस थानों के महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। इस दौरान कर्मियों का आत्मरक्षा का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण लेकर अपने-अपने थानों में जाकर महिला पुलिस कर्मी छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाएंगी। उन्होंने कहा कि यमकेश्वर में थाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल चुकी है। कहा खिर्सू में भी पुलिस चौकी खोली जाएगी।
सोमवार को महिला थाने में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि महिला पुलिस कर्मियों को थाने पर आने वाले फरियादियों से किस तरह व्यवहार करना है, किस तरह वार्तालाप करना है और कैसे फरियादी की शिकायतों को सुनकर उसका त्वरित निस्तारण कराया जा सके, इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां से प्रशिक्षित पुलिस कर्मी अपने सहयोगियों को भी प्रशिक्षण देंगी। कहा कि महिला हेल्प डेस्क पर अपनी शिकायत लेकर आने वाली पीड़ित महिला को विश्वास में लेकर महिला पुलिस कर्मी उनकी शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए निस्तारण करेंगी। वह महिलाओं की काउंसलिंग का काम करेंगी। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक साइबर विभव सैनी ने साइबर अपराधों की जानकारी दी। कार्यक्रम में सीओ श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल, कोतवाल हरिओम राज चौहान, महिला थानाध्यक्ष प्रमिला बिष्ट, एसएसआई संतोष पैथवाल, एसआई प्रवीण सिदोला, एसआई प्रियंका नेगी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *