बीडीसी बैठक में रखीं क्षेत्र की समस्याएं
रुद्रपुर। ब्लक सभागार में गुरुवार को हुई बीडीसी बैठक में बीडीसी सदस्यों व ग्राम प्रधानों ने अपने क्षेत्र की समस्याएं अफसरों के समक्ष रखीं। ब्लक प्रमुख कमलजीत कौर ने कहा कि क्षेत्र के हर गांव तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना ही लक्ष्य है। प्रधान, बीडीसी व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही आपसी समन्वय बनाकर विकास को गति दी जा रही है। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी ग्राम व क्षेत्र पंचायतों में सड़क, बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के करीब 80 प्रस्ताव रखे। बीडीओ ने कहा कि बैठक में आए प्रस्तावों पर जल्द कार्रवाई होगी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लक प्रमुख कमलजीत ने कहा कि सरकार हर गांव के विकास को लेकर तत्पर है। कोई भी गांव विकास से अटूता नहीं रहेगा। उनका प्रयास सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। इस दौरान बीडीओ प्रेम सिंह डसीला ने पिछली बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई। वहीं, चिकित्सा अधीक्षक ड़ अभिलाषा पांडेय और बिजली, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग समेत तमाम विभागों के अधिकारियों ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में सड़कों के मरम्मतीकरण, बिजली पोल लगवाने, ट्रांसफार्मर बदलने, शक्तिफार्म के गुरुग्राम में सोलर पंप सेट लगवाने समेत करीब 80 प्रस्ताव रखे गए। ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों ने सभी विभागों के अफसरों के बैठक में नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताई। यहां कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के ब्लक प्रतिनिधि पलविंदर सिंह औलख, बीडीसी विक्रम भंडार, मनोज घरामी, जोगा सिंह, जसवीर सिंह, कालिंदी देवी, साजेब मलिक, रोशनी देवी, सिसौना के प्रधान कुलदीप सिंह कांबोज, अमरजीत सिंह, खंड शिक्षाधिकारी डीएस राजपूत, विद्युत विभाग के एसडीओ अनुज त्रिपाठी, एबीडीओ केएस सामंत, एडीओ पंचायत केसी बहुगुणा, एनआरएलएम की बीएमएम सुनीता कश्यप, डीपीओ मनरेगा नीरज जोशी, एडीओ समाज कल्याण गणेश सिंह महर, अपर सहायक अभियंता सत्यपाल सिंह, डिप्टी रेंजर धीरेंद्र पंत मौजूद रहे।