अर्जुन और प्रफुल हाउस ने जीते मैच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इंस्टिट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) की ओर से आयोजित पांच दिवसीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता आईएचएमएस ऑलंपियाड-2024 के तीसरे दिन क्रिकेट और बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न हाउस के खिलाड़ियों ने जीत के लिए दमखम दिखाया।
बीईएल रोड बलभद्रपुर स्थित कालेज के खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच गंभीर हाउस और प्रफुल हाउस के बीच हुआ। जिसमें पहले बैटिंग करते हुए गंभीर ने निर्धारित आठ ओवरों में 54 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरा प्रफुल हाउस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट से मैच जीत लिया। दूसरे मैच में गोपाल हाउस के गेंदबाजों के सामने अजुर्न हाउस के बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सके और पूरी टीम मात्र 27 रन पर ऑल आउट हो गई। वहीं बैडमिंटन डबल्स बालक वर्ग में प्रफुल हाउस ने प्रथम, गंभीर ने द्वितीय और गोपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में गंभीर पहले, गोपाल दूसरे और प्रफुल हाउस तीसरे स्थान पर रहा। मैच का आंखों देखा हाल सिद्धांत नौटियाल ने सुनाया, अंपायर और रेफरी की भूमिका प्रांजल रावत, अनुज नेगी, राहुल गुसाईं, दिलवर रावत, अनुराग नेगी, विजेंद्र रावत और शिवप्रकाश चमोली ने निभाई। इस अवसर पर कालेज के ईडी अजयराज नेगी, डायरेक्टर एकेडमिक्स डॉ. अश्वनि शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल, क्रीड़ा समन्वयक पंकज कुकरेती, सहित संस्थान के सभी प्राध्यापक और कर्मचारी मौजूद रहे।