धनतेरस व दीपावली की तैयारी, सजने लगा कोटद्वार बाजार

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : धनतेरस व दीपावली की तैयारी को लेकर कोटद्वार बाजार सजने लगा है। बाजार में दुकानों को मनमोहक तरीके से सजाया जा रहा है। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी व्यापारियों को त्योहार में बेहतर व्यापार की उम्मीद है। कई सामान में बेहतर ऑफर दिए जा रहे हैं।
गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में दीपावली की रंगत दिखने लगी है। धनतेरस को लेकर बाजार में खूब उत्साह रहने वाला है। ऐसे में धनतेरस व दीपावली को लेकर व्यापारियों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को अधिकांश दुकानें बंद रहती है। लेकिन, इस बार सुबह से ही व्यापारी अपने कर्मचारियों के साथ दुकानों को सजाने के कार्य में जुटे हुए थे। यही नहीं दुकानों के बाहर टेंट लगाकर ग्राहकों का स्वागत करने की तैयारी की जा रही है। ज्वैलर्स की दुकान से लेकर मिठाई की दुकानों में खास व्यवस्थाएं जुटाने का कार्य किया जा रहा है। नजीबाबाद से झंडाचौक, झंडाचौक से बदरीनाथ मार्ग व रेलवे स्टेशन पर सड़क किनारे दुकानें सजनी शुरू हो गई हैं।

रुलाने लगा जाम
दीपावली पर फड़ लगाने के लिए सड़कों पर जगह घेरने के लिए दुकानदारों में होड़ लगी हुई थी। ऐसे में लगातार सड़कें संकरी होती जा रही है। आमजन को पैदल चलने तक का रास्ता नहीं मिल पा रहा है। नतीजा पूरे दिन सड़कों पर जाम की स्थिति बन रही है। ऐसे में पुलिस व प्रशासन के समक्ष व्यवस्थाओं को बनाए रखना एक चुनौती बन सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *