लैंसडौन में शत प्रतिशत रहा आर्मी स्कूल का परीक्षा परिणाम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: लैंसडौन में सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में आर्मी पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की प्रज्ञा शाह ने विज्ञान संकाय में 95.20 प्रतिशत अंक हासिल कर नगर क्षेत्र में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं, 93.80 अंकों के साथ सोफिया अहमद दूसरे स्थान पर रही। कला संकाय से असमी ने 93.60 प्रतिशत अंक हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त किया है। दूसरी ओर केंद्रीय विद्यालय में वाणिज्य संकाय से शिवानी मिश्रा ने 92.4 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रज्ञा शाह की तमन्ना डाक्टर बनने की है। प्रज्ञा के पिता नरेंद्र शाह शिक्षक हैं व माता मीनू शाह गृहिणी हैं। प्रज्ञा ने सेल्फ स्टडी से ही यह मुकाम हासिल किया है। विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर वीएम चौधरी व प्रधानाचार्य विजेंद्र सुंद्रियाल ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। दूसरी ओर, केंद्रीय विद्यालय की प्रधानाचार्य उर्मिला ने बताया कि 61 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 60 छात्र उत्तम अंकों से उत्तीर्ण हुए। केंद्रीय विद्यालय का कुल परीक्षाफल 98.36 प्रतिशत रहा। वाणिज्य संकाय से शिवानी मिश्रा ने 98.3 अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। जबकि विज्ञान संकाय के शिवम असवाल, 91.2 अंकों के साथ दूसरे व कला संकाय के विनय रावत 90.2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे