मानसून सीजन के लिए निकाय क्षेत्रों में व्यवस्थाएं चाकचौबंद
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद पौडी में मानसून सीजन के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जनपद के सभी निकाय प्रशासन ने टोल फ्री नंबर जारी कर दिए हैं। इसके अलावा निकाय क्षेत्रों में पर्यावरण मित्र, सफाई, आवासीय व्यवस्था, स्वच्छता व बीमारियों बचने व रोकथाम को लेकर उपकरण सहित अन्य सभी तैयारियां भी चाक-चौबंद कर ली गई हैं।
जिलाधिकारी ने समस्त निकायों के अधिकारियों को किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरते जाने के निर्देश दिए हैं। वहीं कोविड को लेकर सभी निकायों के सार्वजनिक स्थलों पर लगातार सैनिटाइजेशन सहित अन्य आवश्यक कार्य निरंतर जारी हैं। जनपद पौड़ी में एक नगर निगम, तीन नगर पालिका व दो नगर पंचायत हैं। जिसमें नगर निगम कोटद्वार, नगर पालिका पौड़ी, श्रीनगर व दुगड्डा के साथ ही नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक व सतपुली शामिल हैं। इन समस्त निकायों में 47 भवन जर्जर स्थिति में हैं। जो आपदा के दौरान नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। जर्जर भवनों की सबसे अधिक संख्या पौड़ी में 13, कोटद्वार व श्रीनगर में 10-10, दुगड्डा व सतपुली में 5-5 और स्वर्गाश्रम में 4 है। जबकि नालों की संख्या 70 है। मानसून को देखते हुए सभी निकायो में नोडल अधिकारी भी तैनात किए हैं। कोटद्वार में सुनील कुमार, पौड़ी में शैलेंद्र रावत, दुगड्डा में हर्षवर्धन रावत, सतपुली में सुशील बहुगुणा, श्रीनगर में शशि सिंह पंवार व स्वर्गाश्रम में अनिल राणा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही सभी निकायो में टॉल फ्री नंबर जारी किए गए हैं। मानसून में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कोटद्वार में 200, पौड़ी में 55, श्रीनगर में 105, दुगड्डा में 96, सतपुली में 40, स्वर्गाश्रम में 10 पर्यावरण मित्रों को जिम्मेदारी दी गई है। निकायों में 37 वाहन, 17 आवासीय भवनों व्यवस्था की गई हैं। स्वच्छता व बीमारियों की रोकथाम के लिए ट्रेक्टर, फोगिंग मशीन, स्प्रे सहित अन्य व्यवस्थाएं भी पर्याप्त मात्रा में की गई हैं। निकाय क्षेत्रों के नोडल अधिकारी व ईओ पौड़ी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि जनपद के समस्त निकाय क्षेत्रों में मानसून को देखते हुए सभी तैयारियां तेज कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि कोविड मानको के तहत सार्वजनिक स्थलों पर सैनिटाइजेशन, आइवर मैक्टिन दवा वितरण, साफ-सफाई सहित सभी कार्य किए जा रहे हैं।