चोरी के मोबाइल और नगदी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने चोरी के मोबाइल और नगदी के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त पूर्व में भी कई चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि 10 जुलाई 2021 को सतेंद्र नगर नजीबाबाद रोड निवासी लियाकत ने मोबाइल और नगदी चोरी होने की तहरीर दर्ज कराई है। तहरीर में लियाकत ने बताया कि वसीम पुत्र मुख्तार ने उनके घर से मोबाईल व नगदी चोरी की है। उन्होंने वसीम को भागते हुए देखा है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज किया। उपनिरीक्षक संदीप शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने गत रविवार को पीर बाबा गेट के पास कौड़िया से चोरी किये गये फोन और नगदी के साथ वसीम पुत्र मुख्तार निवासी दाल मिल गली कौड़िया कैंप को गिरफ्तार किया। अभियुक्त शातिर किस्म का चोर है पूर्व में भी विभिन्न क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने अभियुक्त को पौड़ी जेल भेज दिया है। कोतवाल ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 380/411 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त से एक मोबाईल और 8 हजार 9 सौ 80 रूपये की धनराशि बरामद की गई है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संदीप शर्मा, कांस्टेबल राहुल यादव, कुलदीप शामिल थे।