कोटद्वार-पौड़ी

गणित विजार्ड में अरविन्द, आयुष, इंग्लिश स्पेल जीनियस में आयुष, भूमिका ने मारी बाजी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
खंड शिक्षा अधिकारी जयहरीखाल सुमेर सिंह कैंतूरा की अध्यक्षता में नवाचारी कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय गणित विजार्ड व इंग्लिश स्पेल जीनियस प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में विकासखंड के विभिन्न स्कूलों के कक्षा 5 व 8 के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताएं प्रभारी बीआरसी मोहन सिंह गुसांई की देखरेख में सम्पन्न हुई।
गणित विजार्ड प्रतियोगिता के प्राथमिक स्तर में अरविन्द राजकीय प्राथमिक विद्यालय खैरासैण, प्रियांश रावत राजकीय प्राथमिक विद्यालय खच्चरवाडी व पुनीत नेगी राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांडाखाल, जूनियर स्तर में आयुष नेगी राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय पाली, अरुण रावत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खडकोली व भूमिका रावत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बांसी, इंग्लिश स्पेल जीनियस प्रतियोगिता के प्राथमिक स्तर में आयुष राप्रावि बन्दूण, विराट नेगी राप्रावि खुन्डोली व कृष्ण सिंह राप्रावि खैरासैण, जूनियर स्तर में भूमिका रावत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बांसी, आंचल नेगी राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय पाली व चेतन भट्ट राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सकनियानीखाल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन राजीव थपलियाल प्रधानाध्यापक राप्रावि मेरुड़ा) ने किया। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में चन्द्रमोहन सिंह रावत, परमेन्द्र राय, रघुनाथ गुसांई, जगदीश राठी, गुमान सिंह, देवेश्वरी रावत, किरन रावत, ममता धस्माना, आरती रावत, बीना भारद्वाज, उर्मिला गुसांई, मनोज शाह, सुधीश चरण कुकरेती, दीपक नेगी, अशोक उनियाल, सत्यपाल सिंह, जय प्रकाश भारती, शशि ढौंडियाल, जय भारत नेगी आदि शामिल थे। इस अवसर पर सुमेर सिंह कैंतूरा खंड शिक्षा अधिकारी जयहरीखाल ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राएं जनपद स्तर पर होने वाली ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर भास्कर काला, चन्द्र सिंह गुसाईं सहित अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!