धामी के नाम की घोषणा होते ही खुशी से झूमे समर्थक
देहरादून। भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी के नाम की घोषणा होते ही समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। विधायक दल की बैठक शुरू होने से पहले भी धामी समर्थक उनके पक्ष में नारे लगा रहे थे। जैसे ही बैठक खत्म हुई और पुष्कर सिंह धामी के नाम की घोषणा हुई समर्थकों ने आतिशबाजियां शुरू कर दी।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2022/03/Project-2-1.pdf” title=”Project 2″]
प्रदेशभर में धामी समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। प्रदेश पर्यवेक्षक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूद्गी में पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री बनाया गया। बीजेपी विधायक दल की बैठक में धामी के नाम की ही सबसे ज्यादा चर्चा रही, जिसके बाद उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया।
बैठक में चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी समेत प्रदेश के सभी राज्यसभा व लोकसभा सांसद और नवनिर्वाचित विधायक मौजूद रहे। इसी के साथ उत्तराखंड को 12 वें मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी का चेहरा मिल गया है। दस मार्च को आए चुनाव परिणामों के बाद उत्तराखंड में भाजपा बहुमत का जादुई आंकड़ा टूने में कामयाब रही, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट नहीं बचा पाए थे।