आशा फैसीलिटेटर एवं कार्यकत्र्ता संगठन का धरना बरकरार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। बारह सूत्रीय मांगों को लेकर आशा फैसीलिटेटर एवं कार्यकत्र्ता संगठन का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी ने धरनास्थल में पहुंचकर संगठन को अपना समर्थन दिया। कहा कि यदि सरकार जल्द आशाओं की मांगों को पूरा नहीं करती तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।
शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन खर्कवाल ने तहसील परिसर में पहुंचकर आशाओं को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान दिया गया आशाओं का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। अल्प वेतन में भी आशा कार्यकत्र्ता घर-घर जाकर कोरोना संक्रमितों की जांच कर रही थी। बावजूद इसके सरकार आशाओं को अनदेखा कर रही है। वहीं आशाओं ने आशा फैसीलिटेटरों को नियुक्ति पत्र देने व उन्हें संविदा कर्मचारी घोषित करने की मांग की है।
इस मौके पर पूनम गुसाईं, पदमा नेगी, विनीता देवी, रेखा कंडवाल, गंगोत्री देवी, प्रमिला देवी, मंजू काला, पुष्पा देवी, हेमलता नेगी आदि मौजूद रहे।