आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना समाज को सुरक्षित रखने के लिए दिन-रात कार्य
करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत
ने दुगड्डा ब्लॉक की 413 आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया। मंत्री ने उन्हें
ग्यारह सौ की आर्थिक मदद व खाद्य सामग्री किट वितरित की।
दुर्गापुरी स्थित एक बरातघर में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह
रावत ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, सहायिका, आशा कार्यकर्तियों को 1100-1100 रूपये की धनराशि नगद एवं राशन किट
देकर सम्मानित किया। राशन किट में सैनिटाइजर, मास्क, आटा, मसाले, तेल आदि शामिल था। काबीना मंत्री डॉ. हरक
सिंह रावत जी ने कहा कि पौड़ी जिले का प्रभारी होने के नाते उनका कर्तव्य है कि हर जरूरत व्यक्ति की आवश्यकता की
पूर्ति हो सके। उन्होंने एक ओर जहां पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है, वहीं विकट परिस्थितियों में भी आंगनबाड़ी
व आशा कार्यकर्ता पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन कर रही हैं। आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर
जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक कर रही है। संकट की इस घड़ी में काम कर रहे कोरोना योद्धाओं के
योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मंत्री ने कहा कि कोरोना योद्धाओं का सम्मान निश्चित रूप से महामारी के
समय उनका मनोबल बढ़ाएगा। कार्यक्रम में प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार, संयोजिका आशा कार्यकर्ती
अनीता नेगी ने चेक स्वीकार किया। कार्यक्रम में भाजपा भाबर मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन जसोला, पार्षद गायत्री भट्ट,
सौरभ नौटियाल, नीरूबाला खंतवाल, मंडल महामंत्री गौरव जोशी, मनीष भट्ट, कमल नेगी, मनोज पंथरी, मंजू जखमोला,
सुभाष पांडे, दीपक लखेड़ा, पूनम खंतवाल, वन मंत्री के पीआरओ सीपी नैथानी आदि मौजूद रहे।