आशा वर्कर्स ने भी किया देशव्यापी हड़ताल का समर्थन
बागेश्वर। देशव्यापी हड़ताल का आशा वर्कर्स ने भी समर्थन किया। संगठन की अध्यक्ष सीमा खान ने कहा कि केंद्रीय ट्रेड यूनियन और फेडरेशन के संयुक्त आहवान पर आयोजित हड़ताल को आशा कार्यकर्ताओं का पूरा समर्थन है। आशा वर्कर्स ने एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। सरकार से आशा वर्करों को सरकारी सेवक का दर्जा देने व 21 हजार रुपये वेतन लागू करने, सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन का प्रावधान करने, देय मासिक राशि व सभी मदों का बकाया सहित समय से भुगतान करने, आशाओं के विविध भुगतानों में निचले स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी पर लगाम लगवाने, कोविड-19 कार्य में लगी आशा वर्कर्स को 10 हजार रुपया लॉकडाउन भत्ता, 50 लाख का जीवन बीमा और 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देने को कहा। उन्होंने आशा वर्कर्स को सेवा के दौरान बीमारी होने पर सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से न्यूनतम दस लाख रुपये के मुआवजे का प्रावधान करने, हड़ताल के समय का मानदेय न काटने और हड़ताली आशाओं को तत्काल उनके देयक का भुगता करने, सभी सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती करने और आशाओं के साथ सम्मानजक व्यवहार करने की मांग की। इस मौके पर मंजू गढ़िया, पुष्पा आदि मौजूद रहे।