चौबट्टाखाल में आशा वर्करों ने निकाली रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। सतपुली तहसील चौबट्टाखाल में सोमवार को विकासखंड पोखड़ा व एकेश्वर की आशा वर्करों ने अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर चौबट्टाखाल में रैली निकाली व उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।
आशा यूनियन की विकासखंड पोखड़ा ब्लॉक अध्यक्ष मीना गुसाई ने कहा कि सोमवार को विकासखंड पोखडा एकेश्वर के आशा वर्करों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है। यदि इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं की जाती है तो प्रदेश स्तर पर आशा वर्कर बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
वही आशा वर्करों की रैली के दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव कविंद्र इष्टवाल व पूर्व प्रमुख और वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेंद्र रावत सहित कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अरुणोदय बिष्ट ने आशा वर्करों को अपना समर्थन दिया। कांग्रेस प्रदेश सचिव कवींद्र इष्टवाल ने कहा कि आशा वर्करों ने कोरोना के दौरान फील्ड में ग्राउंड लेवल पर काम किया है। जिसका तोहफा देकर सरकार द्वारा उनकी मांगों को मान कर दिया जाना चाहिये।
इस दौरान आशा वर्कर यूनियन के पोखड़ा ब्लॉक अध्यक्ष मीना गुसाई, एकेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष चम्पा असवाल, कमला धस्माना,लक्ष्मी गुसाई,मीनाक्षी, पुष्पा, दीपा सहित अनेक आशा वर्कर रहे।