विज्ञान प्रदर्शनी : सूचना एवं प्रोद्योगिकी विषय में आशीष, हर्ष रहे अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में ब्लाक स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव के तहत विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान ड्रामा व विज्ञान प्रोजेक्ट आयोजित किया गया। महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के नवाचार का बखूबी प्रदर्शन किया।
विज्ञान प्रदर्शनी के जूनियर वर्ग में सूचना एवं प्रोद्योगिकी विषय पर राइंका उफल्डा के आशीष कुमार ने पहला स्थान पाया। पर्यावरण अनुकूल सामग्री विषय पर राकइंका पौड़ी की आरूषि ने पहला, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर राउमा कडैखाल की प्रियांशी, परिवहन एवं नवाचार विषय पर राइंका के पियूष नेगी, पर्यावरण संबंधी चिंताए विषय में राआउजूहा न.11 के आदित्य ने पहला, हमारे लिए गणित विषय पर राजकीय हाईस्कूल की अंकिता ने पहला स्थान पाया। विज्ञान प्रदर्शनी सीनियर वर्ग के सूचना एवं प्रोद्योगिकी विषय पर एमआईसी पौड़ी के हर्ष पंवार, पर्यावरण अनुकूल सामग्री विषय पर जीआईसी ओजली के योगेश कुमार, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर राइंका ओजली की साक्षी, परिवहन और नवाचार विषय पर जीआईसी पौड़ी के समीर, पर्यावरण संबंधी चितांए विषय पर जीजीआईसी पौड़ी की भूमिका नौटियाल, हमारे लिए गणित विषय पर जीजीआईसी पौड़ी की स्वाति बहुगुणा ने पहला स्थान पाया। विज्ञान मेला जूनियर वर्ग में राकउमावि ल्वाली की अनुष्का, सीनियर वर्ग में एमआईसी पौड़ी के हर्ष पंवार, विज्ञान ड्रामा में राउमावि पौड़ी विजेता रहा।