अशोक गहलोत चिंतन शिविर में रखेंगे राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव
जयपुर, एजेंसी। राहुल गांधी को सर्वसम्मति से कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की कमान राजस्थान के नेताओं ने संभाली है। राहुल को अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य रघुवीर मीण और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पार्टी नेताओं के साथ संवाद कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, 13 से 15 मई तक राजस्थान के उदयपुर में होने वाले चिंतन शिविर में गहलोत राहुल को सर्व सम्मति से अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखेंगे। गहलोत ने अलग-अलग राज्यों के नेताओं से टेलीफोन पर संपर्क कर राहुल को अध्यक्ष बनाने को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय करने की बात कही है। वहीं, पायलट ने तीन दिन दिल्ली में रहकर कई नेताओं से मुलाकात की है। गहलोत और पायलट के बीच गहरे मतभेद है, लेकिन राहुल को अध्यक्ष बनाने को लेकर दोनों अपने-अपने स्तर से लाबिंग में जुटे हैं। मीणा पार्टी के आदिवासी नेताओं के संपर्क में ह