आशु और सावन ने वेटलिफ्टिंग में जीता गोल्ड
श्रीनगर गढ़वाल : हरियाणा में श्रीनगर के दो भाईयों ने वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। श्रीनगर व्यापार सभा के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बर्थवाल ने बताया कि 13 अप्रैल को पानीपत हरियाणा में आयोजित वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में गढ़वाल विवि के बीकॉम छठे सेमेस्टर के छात्र आशु तोमर और गुरुराम राय स्कूल के सावन तोमर ने वेटलिफ्टिंग में गोल्ड जीतकर नाम रोशन किया है। दोनों भाईयों के बेहतरीन प्रदर्शन पर व्यापार सभा श्रीनगर के पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है। (एजेंसी)