चमोली : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गैरसैंण के दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न हो गई। इन प्रतियोगिताओं में बालक वर्ग में आशुतोष एवं बालिका वर्ग में मेघा को व्यक्तिगत चैंपियन घोषित किया गया। राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में आशुतोष, अजय व पंकज, बालिका वर्ग में मेघा, दीपा व शिल्पी, 200 मीटर में आशुतोष, अजय व बद्री, बालिका वर्ग में नंदी, दीपा व संगीता, 800 मीटर में आशुतोष, अजय व पंकज तथा बालिका वर्ग में मेघा, नंदी व दीपा लम्बी कूद में आशुतोष, अजय व सौरभ बालिका वर्ग में शिल्पी, दीपा व मेघा ऊंची कूद में अनुज, अजय व सौरभ बालिकाओं में शिल्पी मेघा व संगीता भाला फेंक में अजय, सौरभ व अनुज, बालिकाओं में संजना, पूजा व दीपा में क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे जबकि शतरंज में अनुमोल विजेता तथा आशुतोष उप विजता रहे। इन खेलों का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. केएन बरमोला ने किया। इस मौके पर डॉ. नीतू, डॉ. रामचंद्र नेगी, डॉ. दुर्गा प्रसाद, डॉ. गंगा, डॉ. मुक्ता, डॉ. कविता आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)