घरों की देहरियों पर फूल डालकर बच्चे कर रहे सुख स्मृद्धि की कामना
रुद्रप्रयाग : बच्चों का प्रमुख पर्व फूलदेई उत्सव को लेकर जगह-जगह बच्चे सुबह घरों की देहरियों पर फूल डालकर सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं। इस त्योहार का 21 मार्च को घोघा पूजा और सामूहिक भोज के साथ समापन होगा। मंगलवार को सुबह बच्चों ने रोज की तरह मठ-मंदिरों एवं घरों की चौखट पर घोघा डोली के संग में फूल डाले और बंसत के गीतों के साथ घोघा की डोली धूमधाम से नचाया। जिले में छटवें दिन भी फूलदेई उत्सव बच्चों ने उत्साह के साथ मनाया। सांयकाल को बच्चों द्वारा फ्यूंली, बुरांश, गुलाब,पंय्या सहित कई प्रकार के फूलों को एकत्रित किया गया। जबकि सुबह सबेरे उठकर बच्चों ने बसंत के गीतों के साथ मठ-मंदिर एवं घरों के चौखट में फूल डाले। इसके बाद फुलारी टोलियों ने घोघा देवता की डोली को झूम झूमकर नचाया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आगामी 21 मार्च को आठवें दिन फूलदेई उत्सव का सामूहिक भोज के साथ समापन होगा। घोघा देवता को भोग लगाने के बाद बच्चों ने इस भोज को प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगे। (एजेंसी)