एएसपी से मिले पार्षद, पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के पार्षदों ने जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार से मिले। पार्षदों ने जल्द ही कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। पार्षदों ने घराट-कण्वाश्रम मोटर मार्ग पर अभियान चलाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर युवक-युवतियां नशा करते है। जिस कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है।
सोमवार को नगर निगम कोटद्वार के पार्षद एएसपी कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा जोशी से वार्ता की। पार्षद दीपक लखेड़ा ने बताया कि गत शुक्रवार रात को वह अपनी भतीजी के बेटे की जन्मदिन पार्टी में परिवार के साथ गये थे। पार्टी से वापस जाने के दौरान कुछ लोगों ने उनके परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया। घटना की सूचना देने के लिए वह बाजार पुलिस चौकी में गये तो वहां एक-दो पुलिस कर्मी मौजूद थे। घटना की सूचना उन्होंने पुलिस कर्मियों को दी। सूचना पर एक कांस्टेबल और एक होमगार्ड घटनास्थल की ओर गये, लेकिन जब कुछ देर बाद पुलिस कर्मी वापस आये तो उनके साथ गाली-गलौच करने लगे। पार्षद जयदीप नौटियाल ने कहा कि पार्षद दीपक लखेड़ा ने उन्हें घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही वह तत्काल कोतवाली पहुंचे। जहां गंभीर रूप से घायल अमित ध्यानी बैठा हुआ था और उसका खून बह रहा था। उन्होंने पुलिस कर्मियों से घायल का पहले उपचार कराने और उसके बाद कागजी कार्यवाही करने की बात कही। जिस पर पुलिस कर्मी भड़के गये उनके साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। उन्होंने कहा कि शनिवार को अभद्र व्यवहार करने वाले पुलिस कर्मियों की शिकायत प्रभारी सीओ से की गई थी, लेकिन अभी तक कार्यवाही नहीं हो पाई है। जिससे पार्षदों में रोष व्याप्त है। एएसपी मनीषा जोशी ने पार्षदों को कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस मौके पर पार्षद विपिन डोबरियाल, नईम अहमद, श्रीमती नीरूबाला खंतवाल, ज्योति सिंह, दीपक लखेड़ा, सौरव नौडियाल, गिंदी दास, मनीष भट्ट, अमित नेगी, सोनिया नेगी, विजेता देवी, पिंकी देवी आदि मौजूद थे।