एएसपी ने घनसाली थाने का निरीक्षण किया

Spread the love

नई टिहरी। एएसपी विजेंद्र दत्त डोभाल ने थाना घनसाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस मौके पर एएसपी ने थाना घनसाली के आवंटित भूमि का भी मुआयना कर मामले में पत्रावली पर त्वरित कार्यवाही को कहा। एएसपी ने थाना घनसाली के निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम थाना प्रांगण का भ्रमण कर भोजनालय , मालखाना, कार्यालय, कर्मचारी बैरक व सीसीटीएनएस कार्यालय का निरीक्षण किया गया। थाने में उपलब्ध आपदा प्रबंधन उपकरण एवं शस्त्रों का निरीक्षण कर कर्मचारी-अधिकारी गणों से आपदा उपकरणों एवं शस्त्रों की हैंडलिंग करवाई गई। उप निरीक्षकों से कांच के गिलास से फिंगरप्रिंट उठावाये व पिस्टल की हैंडलिंग कराई गई। एचसीपी योगेंद्र शर्मा से कारवाईन व रिक्रूट कांस्टेबल मोहित से एसएलआर की हैंडलिंग कराई। थाना कार्यालय के समस्त रजिस्टरों का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद समस्त पुलिस बल का सम्मेलन किया। सम्मेलन में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों से उनकी व्यक्तिगत एवं पारिवारिक की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई। उच्च अधिकारियों, पुलिस मुख्यालय व न्यायालय से समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एएसपी ने वन विभाग द्वारा थाना घनसाली के लिए आवंटित की गई जमीन का मौका मुआयना कर जमीन को वन विभाग से पुलिस विभाग को स्थानांतरित करने को प्रचलित पत्रावली का जल्द से जल्द निस्तारण कराने के लिए निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *