अस्पताल के समीप शराबियों का आतंक
बागेश्वर। कोतवाली पुलिस की हीलाहवाली के चलते अस्पताल के समीप इन दिनों शराबियों का आतंक बढ़ गया है। इससे अस्पताल आने वाले तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नशे में शराबी गाली-गलौज करने में भी पीछे नहीं रहते हैं। जिससे आसपास रहने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जीवन चंद्र, हरीश चंद्र, ललित मोहन ने बताया कि श्रीनौला के समीप सुबह से ही शराब की बिक्री प्रारंभ होती है जिसके लिए शराबी यहां पहुंचते हैं और दिन भर हो हल्ला मचाते रहते हैं। जिससे श्रीनौला में पानी भरने के लिए आने वाली महिलाएं सर्वाधिक परेशान होती है। इसके अलावा इस मार्ग से गुजरने वाली स्कूली छात्राओं व मरीज के तीमारदारों पर शराबी फब्तियां कसते नजर आते हैं। बताया कि देर रात तक शराबी अस्पताल परिसर में भी घूमते नजर आते हैं। उन्होंने क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज किए जाने व तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इधर कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि अस्पताल क्षेत्र में रात में पुलिस गश्त रहती है। किसी को भी अभद्रता करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।