मानकों के अनुरूप किया जाए डामरीकरण कार्य

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रखंड रिखणीखाल क्षेत्र की क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी ने लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज को पत्र भेजकर लक्ष्मण झूला-कांडी-दुगड्डा-हल्दूखाल मोटर मार्ग पर हो रहे डामरीकरण व हॉटमिक्स कार्य को मानकों के अनुसार कराने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि यह मार्ग बेहद संवेदनशील हैं। बरसाती नाले, वनाच्छादित क्षेत्र होने के कारण यहां डामर की पकड़ मजबूत नहीं रह पाती, जिससे जल्द ही डामर उखड़ जाता है। ऐसा ही हाल सौलखांद बसड़ा मार्ग, दियोड़-पाणीसैंण मैंदणीसारी मोटरमार्गों का हो चुका है, जहां अब मात्र खड्डे ही सड़क पर नजर आ रहे हैं। इसी मार्ग पर विगत वर्ष विवाद की स्थिति उत्पन्न होने से कार्य ठप रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *