विधानसभा चुनाव : पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
-शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने को पुलिस ने नगर व भाबर क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा चुनाव-2022 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कोटद्वार पुलिस व अद्र्धसैनिक बल ने नगर व भाबर क्षेत्र के अंतर्गत फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने आमजन से शांति व्यवस्था बनाए रखने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।
शुक्रवार को पुलिस ने नगर के झंडाचौक, बदरीनाथ मार्ग, पटेल मार्ग, नजीबाबाद रोड आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च किया। उधर, भाबर क्षेत्र में भी पुलिस ने फ्लैग मार्च कर आम जन से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। फ्लैग मार्च के दौरान जवानों द्वारा स्थानीय नागरिकों से आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। साथ ही वर्तमान में चल रहे कोविड-19 के नए वैरिएन्ट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रसार के दृष्टिगत मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं निश्चित समयान्तराल में अपने हाथों को सैनिटाइज करने की अपील की। कोटद्वार के मुख्य मार्गों पर जनपद पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च कर जनता को इस बात का विश्वास दिलाया कि वो उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं। फ्लैग मार्च में क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली, प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह आदि मौजूद रहे।