विधानसभा अध्यक्ष ने लगाई अधिकारियों को फटकार

Spread the love

सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी पर जताई नाराजगी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़कों का औचक निरीक्षण किया। सड़कों की खराब गुणवत्ता पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने मौके पर ठेकेदार का पेमेंट रोकने के आदेश दिए।
शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष ने किशनपुर में लोक निर्माण विभाग द्वारा बन रही विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया और सड़क निर्माण में कई खामियां पाई। सड़कों की इंटरलॉक टाइल्स के बीच में काफी गैप छोड़ा गया था और सड़को के किनारे सीमेंट नहीं भरा गया था। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने ठेकेदार की पेमेंट रोकने के आदेश दिए। इस संबंध में रविवार सुबह विधानसभा अध्यक्ष ने नींबूचौड़ स्थित अपने निजी आवास पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि हम जनता के लिए कार्य कर रहे है न कि प्रॉपर्टी डीलरों के लिए। इसलिए आबादी वाले क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण किया जाय। उन्होंने सड़कों को पुन: उखाड़ कर गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने तक ठेकेदार की पेमेंट रोकने के निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि सुखरो पुल को दस दिनों के भीतर भारी वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। बैठक में ईईडीपी सिंह व एई आकृति गुप्ता सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *