विधानसभा अध्यक्ष ने लगाया झाडू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चलाया अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने झंडाचौक, गोखले मार्ग में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने आमजन से भी शहर को स्वच्छ बनाने की अपील की।
मंगलवार से नगर निगम ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरूआत कर दी है। जिसका शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने किया। अभियान की शुरूआत पर निगम कर्मचारी, स्कूली बच्चे व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से रैली भी निकाली गई। विस अध्यक्ष ने कहा कि अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी ही नहीं, कर्तव्य भी है। उन्होंने नगर आयुक्त को सड़क व नालियों में कचरा डालने वाले दुकानदारों व नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि शहर की स्वच्छता में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा व दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपील करते हुए उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे कचरा प्रबंधन में सहयोग करें व कचरा डालने के निर्धारित स्थानों का उपयोग करें। इस दौरान उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी, नगर आयुक्त वैभव गुप्ता, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अण्थ्वाल, पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत, प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, मंडल अध्यक्ष पंकज भाटिया, हरि सिंह पुंडीर, अनीता आर्य, सुमन कोटनाला सहित कई अन्य मौजूद रहे।