प्रधानमंत्री की रैली को लेकर जिम्मेदारियां सौंपीं
रुद्रपुर। भाजपा कार्यकर्ताओं ने दो अप्रैल को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर पार्टी कार्यालय में तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही जिम्मेदारियां सौंपीं। रविवार को आयोजित बैठक में तय किया कि प्रधानमंत्री की रैली में यहां से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनको सुनने रुद्रपुर पहुंचेंगे। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामू जोशी, जिपं सदस्य किशन सिंह किन्ना, पूर्व मंडी अध्यक्ष नंदन खड़ायत, भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी, जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश राणा, नगर महामंत्री मनोज वाधवा, विधानसभा प्रभारी संतोष अग्रवाल, कार्यालय प्रभारी भुवन भट्ट, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गणेश ठकुराठी, अमित पांडेय, भवानी भण्डारी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नवीन भट्ट आदि को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं। नगर मंडल अध्यक्ष जीवन धामी के नेतृत्व में हुई बैठक में विधानसभा विस्तारक आलोक तिवारी, प्रकाश पांडे, राहुल सक्सेना, प्रकाश आर्या शामिल रहे।