डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने की बैठक
-बीमार अभियंता का स्थानांतरण न करने पर जताई नाराजगी
चम्पावत। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने बैठक का आयोजन किया। वक्ताओं ने स्थानांतरण शून्य किए जाने और लंबे समय से बीमार अभियंता का तबादला नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई। शुक्रवार को प्रकाश चन्द्र नरियाल की अध्यक्षता और विमल भट्ट के संचालन में हुई बैठक में अभियंताओं ने समस्याओं पर विचार विमर्श किया। सहायक अभियंता भुवन सिंह बोहरा ने कहा कि लंबे समय से बीमार सहायक अभियंता गोविंद सिंह का स्थानांतरण नहीं किया जाना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि यहां पर उनको समुचित उपचार नहीं मिल पा रहा है। बैठक में बीमार अभियंता का स्थानांतरण करने की मांग की गई। इस दौरान अभियंताओं ने वर्तमान स्थानांतरण सत्र को शून्य किए जाने पर भी नाराजगी जताई। इस मौके पर अभियंता अरुण वर्मा, नवीन चन्द्र, हरीश कुंवर, राजेन्द्र गिरी, गोविंद सिंह, ज्योति कठायत मौजूद रहीं।