पनाह फाउंडेशन ने किया बच्चों एवं युवाओं के लिए मेन्टल हेल्थ कार्यशाला का आयोजन
कोटद्वार। आज पनाह फाउंडेशन द्वारा रोबर्ट कॉलोनी स्थित संस्था के कार्यालय में मेन्टल हेल्थ को ले कर बच्चों एवं युवाओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बेस हॉस्पिटल कोटद्वार के मेंटल हेल्थ काउंसलिंग डिपार्टमेंट के कांउसलर अरविंद नेगी एवं श्रीमती उर्मिला तड़ियाल ने बच्चों एवं युवाओं से आज के परिपेक्ष में कॉउंसलिंग की गयी।
कार्यशाला मे दोनों काउंसलर द्वारा मेंटल हेल्थ को बहुत ज़रूरी बतायय साथ ही बच्चों और युवाओं से पोषक भोजन लेने एवम जंकफूड को अत्यधिक न खाने की सलाह दी,मोबाइल फोन के अत्यधिक इस्तेमाल से होने वाले शारारिक नुकसानों के विषय मे भी सभी युवाओं को समझाया गया। बच्चों और युवाओं को अपनी समस्या अपने अभिभावकों, अध्यापको को बताना चाहिए, नशे के गंभीर परिणामो से भी कार्यशाला में अवगत कराया गया। जीवन मे आत्मविश्वास को कैसे बढ़ाएं के संबंध में भी दोनों काउंसलरो ने मार्गदर्शन किया। साथ ही यह जानकारी भी दी गई कि बेस अस्पताल के रूम नंबर 18 मे कोई भी युवा जा कर काउंसलिंग का लाभ उठा सकते है।
इस अवसर पर संस्था की सचिव डेज़्ाी शमूएल, कोऑर्डिनेटर स्वर्णिमा मेसी, सोशल वर्कर समर्थ हैमिलटन, दीन मोहम्मद, एवं बेस अस्पताल से अरविंद नेगी, उर्मिला तड़ियाल आदि उपस्थित रहे।