जीएमवीएन गेस्ट हाउस में कोविड केयर सेंटर बनने की प्रक्रिया शुरू, सेंटर में पहुंचा सामान
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। देवप्रयाग स्थित जीएमवीएन (गढ़वाल मंडल विकास निगम) के नवनिर्मित भवन में कोविड केयर सेंटर बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां प्रथम चरण में वार्ड के लिए सामग्री पहुंच गई है।
यहां बता दे कि 12 मई को देवप्रयाग भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने जीएमवीएन गेस्ट हाउस को कोविड केयर सेंटर बनाने के निर्देश दिए थे। ताकि क्षेत्र के कोरोना संक्रमितों को अन्य अस्पतालों में न भेजना पड़े। रविवार को यहां बेड, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य सामग्री पहुंची। स्थानीय विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि गेस्ट हाउस में 70 बेड का कोविड केयर सेंटर बनेगा। वार्ड के लिए बेड, बेड शीट, पीपीई किट, सोडियम हाइड्रोक्लोराइड, स्प्रे मशीन, फेस मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स और अन्य सामग्री पहुंच गई हैं। इसके अलावा हंस फाउंडेशन ने 10 ऑक्सीजन कंसंटे्रटर और 50 ऑक्सीमीटर भी दिए हैं। उन्होंने बताया कि गेस्ट हाउस अलग स्थान पर है। यह स्थान कोरोना
संक्रमितों की मानसिक स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बेहतर है।