भुलाया नहीं जा सकता अटल का योगदान
विस अध्यक्ष व काबीना मंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण व स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।
रविवार को मालगोदाम रोड स्थित लोकनिर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए देश के विकास के लिए दिए गए अटल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने राजनीति में रहते हुए सदैव गरीब व असहाय लोगों के हित में कार्य किया। स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत ने कहा कि युवाओं को अटल के जीवन पर लिखी पुस्तकों को पढ़कर उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को भी टीवी के माध्यम से सुना गया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला, उमेश त्रिपाठी, सुमन कोटनाला, जंग बहादुर आदि मौजूद रहे।