अतिरिक्त फीस वसूलने पर अभिभावकों ने विद्यालय में काटा हंगामा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार का एक विद्यालय सरकार के आदेशों को ताक में रख अभिभावकों पर जबरन दबाव बना उनसे चार-चार माह की फीस वसूल रहा है। इतना ही नहीं, अभिभावकों से अतिरिक्त शुल्क भी वसूला जा रहा है। विद्यालय की इस कार्यप्रणाली से आक्रोशित अभिभावकों ने मंगलवार को विद्यालय में जमकर हंगामा किया। हैरानी की बात तो यह है कि क्षेत्र में सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ रही हैं और शिक्षा महकमे के अधिकारी कानों में जू तक नहीं रेंग रही है। अभिभावकों ने प्रशासन से विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
सरकार की ओर से विद्यालयों को अभिभावकों पर फीस वसूली को लेकर दबाव न बनाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि विद्यालय एक बार में सिर्फ एक माह की ही फीस लेंगे, लेकिन कोटद्वार का एक विद्यालय अभिभावकों पर जबरन दबाव बना उनसे चार-चार माह की फीस वसूल रहा है। मंगलवार को कई अभिभावक विद्यालय परिसर में पहुंचे और विद्यालय प्रबंधन के प्रति आक्रोश जताया। अभिभावकों का आरोप है कि मार्च माह से क्षेत्र के तमाम विद्यालय बंद पड़े हुए हैं, ऐसे में विद्यालय प्रबंधन की ओर से अभिभावकों से चार माह की फीस के साथ ही मरम्मत, स्पोटर्स सहित कई अन्य चार्ज वसूला जा रहा है। शासन की ओर से विद्यालयों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि वह अभिभावकों को फीस के लिए परेशान न करें, इसके बाद भी विद्यालय प्रबंधक फोन कर अभिभावकों को फीस व अन्य चार्ज जमा करवाने के दबाव बना रहा है। उन्होंने कहा कि कक्षा पांच तक के बच्चों की ऑनलाइन क्लास भी नहीं चल रही, इसके बाद भी विद्यालय छोटे बच्चों की फीस वसूल रहा है। इधर, एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि जबरन फीस वसूलने जैसी शिकायतें सामने आ रही हैं, लेकिन किसी भी अभिभावक ने अभी तक लिखित रूप में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है, जिस कारण विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पा रही।